P2G2 क्या है।

Share the info

P2G2

हमारे भारत के प्राइम मिनिस्टर मोदी जी ने एक इंटरव्यू में बताया की P2G2 क्या है। P2G2 का मतलब प्रो पीपल गुड गवर्नेंस (Pro People Good Governance) से है। इसको और विस्तार से समझे तो प्रो पीपल का संबंध जागरूक जनता से है और गुड गवर्नन्स का संबंध एक स्थिरता वाली सरकार से है जो की एक दूसरे के पूरक माने जाते है। मोदी जी जब टॉप इंडियन गैमर्स के साथ मिले उन्होंने इस कोड का जिक्र किया तब भी किया था जैसे की ऑनलाइन गेम्स में करते है, उद्धारण के तोर पर जैसे की ऑनलाइन गैमर्स एक शब्द “नूब” का खूब इस्तेमाल करते है।

मोदी जी का यह मूल मंत्र भारत की आम जनता और सरकार के बीच की एक सक्रिय भूमिका से संबंधित है। अगर आम जन अपनी सक्रिय भूमिका निभाए तो सरकार को भी उसी प्रकार से काम करना पड़ता है। तभी मोदी जी ने आम जन की सक्रियता पर जोर दिया है, क्योंकि आम जनता और सरकार की योजनाएं किसी भी देश के डेवलपमेंट में एक दूसरे के पूरक है।  बहुत कम लोग जानते होंगे कि यह आज से लगभग 12 साल पहले गुजरात में P2G2 की शुरुआत हुई थी। और आज गुजरात का विकास किस चरम पर है हम सभी जानते है।

P2G2 को और विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गई विडिओ देखे

P2-G2 Vikas by Narendra Modi

मोदी जी का मानना है की प्रो पीपल गुड गवर्नन्स से सभी प्रॉब्लेम्स को सही किया जा सकता है जैसे की इंटेल-अक्चुआल प्रॉपर्टी राइट्स। इसके तहत सभी स्टेस पॉलिसी इससे संचालित हो ताकि कोई भी वहाँ पर इन्वेस्ट कर सके, क्योंकि यह सब किसी एक के सहारे नहीं चल सकता और इन सब से पॉलिसी में एक स्थिरता भी बनी रहती है। इसके तहत सभी ऑनलाइन प्रक्रिया पर भी जोर दिया गया क्योंकि ई-गवर्नन्स (e-governance) के जितने भी बाकी विकसित देशों का उद्धारण देखे तो वहाँ ई-गवर्नन्स का सबसे बाद रोल माना जाता है।

गुजरात विकास मोडेल एक प्रो पीपल गुड गवर्नन्स का उद्धारण है, जहा इन्फ्रस्ट्रक्चर को डिवेलप किया गया ताकि वहाँ पर इन्वेस्टर्स आए और जिससे की वहाँ की खरीदारी की पावर बढ़ सके जो की डेवलपमेंट की पहली सीधी मानी जाती है, और वहाँ ऐसा ही हुआ भी।

डेवलपमेंट और गुड गवर्नन्स दोनों एक साथ चलते है जिसके लिए टेक्नॉलजी का प्रयोग होना बहुत जरूरी है और गुड गवर्नन्स टेक्नॉलजी का डेवलपमेंट करती है तो आम जनता उसका लाग उठती है। बायोमैट्रिक और यू-पी-आई ऑनलाइन पेमेंट टेक्नॉलजी इसका जीता जागता उद्धारण है। P2G2 के बाद पी एम मोदी जी की बहुत सारी सरकारी योजना आई है, यह गुजरात स्टेट से एक डेवलपमेंट की शुरुआत थी, अभी और बहुत सारी योजनाएं आने वाली है। जब से उनकी सरकार केंद्र में बनी है, जैसा की आप सभी को मालूम होगा की पी एम मोदी योजना बद तरीके से कार्य करते है और इसी के तहत वो सेंटर में गोवर्नमेंट बनने से पहले ही पहले सो दिनों का अजेंडा सेट करके नई नई योजनाओं को लागू करते है। 2024 में भी जब मोदी जी की तीसरी बार सरकार बनी तो इस बार भी ऐसा ही प्लान है, जिसके तहत पहले 100 दिनों (Modi first 100 days) में मोदी जी बहुत सारी नई योजनाएं लाने वाले है, तो इस वेबसाईट के माध्यम से भविष्य में आने वाली सभी योजनाओं को आम जन तक पहुँचना ही एक मेरा प्रयास है ताकि सभी ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। आप सभी विजिटर्स समय समय पर इस वेबसाईट पर विज़िट करके तत्कालीन नई से नई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर लाभ उठा सकते है, जैसा की पहले सो दिनों में आने वाली सभी नई योजनाओं का दिन प्रति दिन का पूरा ब्योरा दिया जाएगा और आगे भी अपडेट मिलता रहेगा।


Share the info

Leave a Comment